जापान के पानी में फिर घुसा चीनी नौसेना का जहाज, घुसपैठ पर किशिदा सरकार ने चीन को चेताया
जापान ने दावा किया है कि उसके जलक्षेत्र में एक बार फिर चीनी नौसेना का सर्वे शिप देखा गया. जापानी सरकार इसे चीन की घुसपैठ मान रही है.
जापानी रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, चीनी जहाज स्थानीय समयानुसार रात करीब ढाई बजे जापान के जलक्षेत्र में घुसा और तड़के 4:10 बजे पश्चिम की ओर रवाना हो गया.
क्योदो के मुताबिक, जापानी सरकार ने घुसपैठ को लेकर अपनी गहरी चिंता से चीन को अवगत कराया है.
क्योदो ने बताया कि सबसे हालिया घुसपैठ दिसंबर में हुई थी.